एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
Chandigarh: Ayushman Chirayu Yojana Haryana के मुख्यमंत्री Manohar Lal ने कहा कि पिछले वर्ष उन परिवारों को भी चिरयु आयुष्मान भारत के लाभ प्राप्त होने लगा जिनकी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र के अनुसार एक लाख अस्त्र एवं तीन लाख रुपए के बीच थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वर्षिक पेमेंट योजना के पांच हजार रुपये के लाभ का हकदार वह सात से दस लाख रुपये प्राप्त करने वाले हैं।
Haryana बजट में, सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री Manohar Lal ने लोगों के लिए विवा आयुष्मान योजना के दायरे को बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष, विवा आयुष्मान भारत का लाभ उन परिवारों को दिया गया था जिनकी वार्षिक आय उनके परिवार पहचान पत्र के अनुसार एक लाख अस्त्र से तीन लाख रुपए के बीच थी। इस योजना के तहत, लोगों को वार्षिक केवल पंद्रह सौ रुपये ही देने होते हैं।
उन्हें भी Viva Ayushman Yojana का लाभ मिलेगा
बजट में, CM Manohar ने कहा कि अब Viva-Ayushman Bharat के लाभ को उन परिवारों तक बढ़ा दिया गया है जिनकी आय तीन लाख से छह लाख रुपए के बीच है। ऐसे परिवार वार्षिक केवल चार हजार रुपये की भुगतान करके इस योजना के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उसी समय, जिनकी वार्षिक आय सात से दस लाख रुपए है, वह पांच हजार रुपये की वार्षिक पेमेंट योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Ayushman Chirayu Yojana क्या है?
Haryana में, Ayushman Chirayu Yojana के तहत मुफ्त स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाता है। इस योजना के तहत, Haryana के 715 एम्पैनल हॉस्पिटलों में 1,340 बीमारियों के लिए नकद उपचार सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
The post Ayushman Chirayu Yojana: लाखों कमाने पर भी अस्पताल में मुफ्त उपचार मिलेगा, CM Manohar ने बजट में स्वास्थ्य का खजाना खोला appeared first on Editor@political play India.