पकड़े गए चोरों के पास से अवैध असलहा, लैपटॉप और एलईडी टीवी बरामद
मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के समान के साथ चोरों को गिरफ्तार किया
सदर कोतवाली के बबेड़ी रेलवे क्रोसिंग के पास से योजना बनाते समय पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर के सदर कोतवाली थाने की पुलिस 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की एक लैपटॉप, एलईडी टीवी, अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद किया है। दरअसल एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत एसपी सिटी और सीओ सिटी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विमल कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी गोरा बाजार उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराह के साथ भुतहियाटाढ मौजूद थे कि जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहपुर सिकन्दर कालीनगर मे सौरभ राय के घर मे चोरी करने वाले 04 व्यक्ति चोरी का सामान लेकर बेचने के लिए बबेड़ी क्रासिंग के पास इकठ्ठा है। जिसपर कोतवाली पुलिस ततपरता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चारो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए 4 चोर आजीत पाल, मनीष विश्वकर्मा, अनिल बिंद और सिराज अली के पास से एक लैपटॉप, 1 एलईडी टीवी के साथ अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में चालान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।