जनपद गाज़ीपुर शहरी क्षेत्र के मोहल्ला, सुखदेवपुर, बरबरहना, प्रकाश टाकीज,तेलपुरवा,इत्यादि जगहों पर अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह के निर्देशन पर प्रवर्तक जांच दल एवम विद्युत विभाग की संयुक्त जाँच टीम द्वारा सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाते हुवे 44 लोगो को चेक किया गया। जिसमे दुकान,घरेलू उपभोक्ताओं को चेक करते हुवे सीधे बिना कनेक्शन लिए हुवे अवैध रूप से विद्युत उपभोग करते हुवे आठ लोगो पर एव बिल बकाए पर ग्यारह लोगो पर विद्युत चोरी निरोधक थाना रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया। एवम इसके अतिरिक्त सोलह लोगो पर अधिक लोड चलाने एवम नौ लोगो पर गलत विधा में लोड चलाने की कार्यवाही करते हुवे विधा परिवर्तन किया गया।
टीम की अगुवाई उपखंड अधिकारी शिवम राय ने एवम विजिलेंस जेई पंकज कुमार ने किया।
चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस सिपाही ओमप्रकाश सिंह यादव सहित विजिलेंस टीम के साथ साथ विभागीय कर्मी भी मौजूद रहे।