गाज़ीपुर।
घर के सामने खेल रहे तीन भाई बहन को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल
चोचकपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने तीनो भाई बहन को रौंदा
हादसे का शिकार रामपुरमाझा निवासी सन्तोष यादव के तीनों बच्चे है
करंडा थाना इलाके के रामपुरमाझा बाजार का मामला
गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के रामपुरमाझा बाजार में चोचकपुर की ओर से तेज गति से आ रही बैलेरो के धक्के से एक मासूम की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गये। दरअसल अपने घर के सामने खेल रही रामपुरमाझा निवासी आशा 14 पुत्री संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई। तथा उसका एक भाई और एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए वाराणसी के ले जाया गया है। वही मृतका के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलो में आंचल 8 साल व बजरंगी 5 वर्ष दोनों संतोष के बच्चे हैं।।