आजादी के दीवाने सरदार भगत सिंह की 115वीं जयंती मनाई गई
पार्टी कार्यालय पर बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंति
भारत के आजादी मे उनके योगदान एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई
सरदार भगत सिंह किशोरावस्था मे ही निर्भिकता के साथ राष्ट्र के लिए बलिदान हो गये
गाजीपुर में आजादी के दिवाने अमर शहीद सरदार भगत सिंह के 115 वीं जयंती आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। इस अवसर पर भारत के आजादी मे उनके योगदान एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा की सरदार भगत सिंह द्वारा भारत के आजादी हेतु किए गए कार्यों के प्रति देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। जो किशोरावस्था मे ही निर्भिकता के साथ राष्ट्र के लिए बलिदान हो गये। वहीं जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा की भारत की आजादी को समर्पित सरदार भगत सिंह का व्यक्तित्व और उनका निर्भिक साहसी स्वभाव, व्यवहार,बलिदान आज के युवा पिढी के लिए प्रेरणा स्रोत है। जो युवाओं मे देश की एकता, अखंडता और समर्पण का जोश, जूनून पैदा करता है।