पुलिस ने अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
पकड़ा गया आरोपी चोरी के उद्देश्य से ट्रेन का इंतजार कर रहा था
मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
नंदगंज थाने की पुलिस ने आरोपी को नंदगंज स्टेशन से किया गिरफ्तार
गाजीपुर के नन्दगंज थाने की टीम ने एक अभियुक्त को एक अवैध तमन्चा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक संदीप दूबे मय हमराहियान रामपुर बन्तरा मे मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन नन्दगंज पीपल के पेड़ के पास अवैध शस्त्र एवं कारतूस के साथ मौजूद हैं जो रेलवे स्टेशन नन्दगंज पर आने जाने वाली ट्रेनो में चोरी करने के फिराक मे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उ0नि0 मय हमराह द्वारा रेलवे स्टेशन पीपल पेड़ के पास पहुचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने अपना नाम सागर बिन्द पुत्र गुड्डू उर्फ डग्गुर बिन्द निवासी ग्राम बरहनिया मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर बताया । अभियुक्त के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।