उत्तर प्रदेशराजनीति

1अक्टूबर को समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक की गई।

गाज़ीपुर । कल दिनांक 1अक्टूबर को समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई । इस बैठक में दिनांक 5अक्टूबर को लंका मैदान में आयोजित डॉ राममनोहर लोहिया-जननायक कर्पुरी ठाकुर जनचेतना महासम्मेलन की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।इस बैठक में जानकारी देते हुए इस महासम्मेलन के संयोजक समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल होंगे । जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होने का निर्देश दिया । इस बैठक में समाजवादी युवजन सभा के नवमनोनीत प्रदेश सचिव जिला पंचायत सदस्य मटरू पहलवान का प्रथम जनपद आगमन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस बैठक में लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और खराब होती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई । इस बैठक में कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस द्वारा की गयी हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी से इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग कार्यकर्ताओं ने किया । इस बैठक में होने वाले स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन पत्र भी मांगा गया ।
इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई से जनता की कमर टूट चुकी है । मंहगाई के चलते देश की गरीब जनता खुन के आंसू रो रही है ।उनका चुल्हा जलना मुश्किल हो गया है । सरसों का तेल और बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों से आम जनता का तेल निकलना शुरू हो गया है । उन्होंने बढ़ते अपराध पर भी चिंता व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस रक्षक की बजाय भक्षक बन गयी है । योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है ।


इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, अशोक बिन्द,अरुण कुमार श्रीवास्तव,रामवचन यादव, लल्लन सिंह,राजकुमार पाण्डेय, लालजी राम, मार्कंडेय यादव, खेदन यादव,रामवचन यादव, अभिषेक यादव,प्रदीप राजभर,हरेंद्र यादव, सूरज राम बागी,सत्येन्द्र यादव सत्या, ओमप्रकाश यादव,अजय सेन, आशा यादव,विभा पाल,राजेश गोड़,सुशीला गोड़, प्रवीण यादव,कमलेश यादव,विशाल मद्धेशिया,भानु यादव,गुड्डू यादव, आजाद कन्नौजिया,आजाद राय,प्रभुनाथ राम, ताहिर हुसैन, रामाशीष यादव, गोविंद यादव,अनिकेत सिंह,शोभा यादव,परशुराम बिंद,सुनील यादव, अनिल यादव,संदीप यादव, अदालत यादव, कैलाश यादव, विजय सिंह,संदीप यादव , लालता प्रसाद यादव,सत्या, जितेंद्र सेठ आदि उपस्थित थे ।इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधारी यादव एवं संचालन समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button