ग़ाज़ीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में आयोजित कायस्थ सम्मान यात्रा कल दिनांक 2अक्टूबर को पूर्वान्ह 12 बजे से शास्त्री नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा स्थल से आरंभ होकर आमघाट गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी पार्क पर जाकर समाप्त होगी । इस यात्रा के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव जी होगें । यह सूचना देते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के सभी चित्रांश बन्धुओं से इस यात्रा में शामिल होने की अपील किया है ।