गाजीपुर । शहर कोतवाली क्षेत्र के ददरी घाट मोहल्ले में दिनदहाड़े चैन छिनैती कर फिर से उचक्कों ने नये पुलिस कप्तान को चुनौती दी है। उचक्कागिरी की यह घटना शहर के ददरीघाट मुहल्ले में रविवार की सुबह उस समय की है, जब एक अधेड़ महिला बाजार से सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी। पहले से ताक में बैठे उचक्के जैसे ही महिला अपने घर को पहुंचने वाली थी, तभी उचक्के महिला का पीछे से सोने की चेन छीनकर बाइक से भाग निकले और महिला औंधमुंह जमीन पर गिर पड़ी। दिनदहाड़े इस वारदात से जहां महिला भयभीत हो गयी, वहीं मुहल्ले वाले भी दहशत में आ गये हैं। इस उचक्कागिरी की घटना समीप घर पर लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गयी है। पीड़ित परिवार के लोगों ने शहर कोतवाली में इस घटना की लिखित तहरीर दी है। शहर के ददरीघाट मुहल्ला निवासिनी उषा श्रीवास्तव पत्नी स्व. विवेकानंद लाल जो सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। वह सुबह नौ बजे के करीब ददरीघाट हनुमान मंदिर के पास से सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रही थीं, तभी पहले से घात लगाये उचक्के उनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही वह अपने घर की गली में मुड़ीं, वैसे ही थोड़ी देर में एक बाइक पर दो युवक उसी गली में घूम गए। उषा श्रीवास्तव अभी अपने घर से महज चंद कदमों की दूरी पर ही थीं, तभी बाइक सवार उचक्के उनके करीब आये और पीछे से गले में पहने सोने के चेन को छटका देकर छीनते हुए बाइक पर सवार होकर उचक्के भाग निकले। इधर झटका लगने से उषा देवी औंधेमुंह सड़क पर गिर पड़ी और थोड़ी देर के लिए वह स्तब्ध रह गयीं। वहीं आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और उन्हें उठाकर घर तक पहुंचाये। इसके बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना शहर कोतवाली में दी। इसके बाद पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली में लिखित घटना की तहरीर के साथ सीसी कैमरे में कैद हुए उचक्कों के फुटेज भी दिये गये हैं। जहां इसके आधार पर पुलिस उचक्कों का पता लगाने में जुटी है। इधर बीच शहर के कई मुहल्लों में इस तरह के वारदार दिनदहाड़े पहले लगातार हो रही थी। इसे लेकर मुहल्लेवासियों में फिर से काफी दहशत बना हुआ है। अब देखना यह है कि नए पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह जिन्होंने अभी-अभी अपना कार्यभार संभाला है वह इस घटना का कब तक खुलासा करते हैं ।