गाजीपुर। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा आए दिन कभी इंसान तो कभी बेजुबानों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता रहता है। इसी सिलसिलेवार क्रम में रविवार की दोपहर जिलाधिकारी आवास के पास करेंट प्रवाहित छरकी के जद में आने से एक भैंस की मौत हो गई। इससे उस पशु के मालिक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह आंखों में आंसू लिए बिजली विभाग को कोसते रहे।
मालूम हो कि नगर के सिकंदरपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह यादव की भैंस चरने के लिए घर से निकली थी। चरचे-चरते दोपहर में करीब डेढ़ बजे शास्त्री नगर में स्थित जिलाधिकारी आवास के पास पहुंच गई। वहां बिजली के खम्भे में लगे करेंट प्रवाहित छरकी की जद में आने से तड़पकर उसकी मौत हो गई। दुघर्टना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी होते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराया। अपनी मृतक भैंस पर नजर पड़ते ही पशु मालिक की आंखों से आंसू बहने लगा। उसने इसकी सूचना चिकित्सक को दी। पशुपालक ने बताया कि पिछले दो दिनों से बारिश की वजह से भैस घर से बाहर नहीं निकली थी। आज मौसम सही होने पर उसे चरने के लिए खूंटा से खोला था। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से उसकी जान चली गई।