ग़ाज़ीपुर ।
रेलवे द्वारा फिर नाला बंद करने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रौजा ओवर ब्रिज जाम
जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया रौजा ओवर ब्रिज जाम
एक हफ्ते से पानी निकासी न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया ओवर ब्रिज जाम
पिछले दिनों हुई भारी बारिश से मोहल्ला के घरों में घुसा पानी
रेलवे लाइन पार होता है रौजा इलाके के मोहल्ले का जल निकासी
रेलवे लाइन दोहरी कारण होने की वजह से पुलिया के जाम होने नहीं निकल रहा है पानी
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी
ग़ाज़ीपुर । सदर कोतवाली इलाके के रौजा ओवर ब्रिज पर नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल और नायब तहसीलदार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां जाम समाप्त करने के लिए ग्रामीणों को काफी समझाबुझा कर किसी तरह जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों ने तकरीबन आधा घंटा तक जाम लगाया था। दरअसल जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से रौजा इलाके के तकरीबन दर्जनों गांव में पानी भर गया था। बारिश और गन्दा नाला का पानी लोगों के घरों में भर गया है। रौजा इलाका रेलवे लाइन के पार है और उधर के नालो का पानी रेलवे लाइन पर कर गंगा में जाता है। लेकिन रेलवे द्वारा लाइन के दोहरीकरण कार्य के दौरान नाला पूरी तरह से जाम हो गया है। जिसकी वजह से रौजा इलाके के नालों का पानी चोक हो गया है। भारी बारिश की वजह से बारिश और नालों का पानी लोगों के घरों में घुस चुका है तकरीबन एक हफ्ते से घरों में पानी जमा होने और संक्रामक बीमारी फैलने के डर से दो दिन पहले रौजा ओवरब्रिज को ग्रामीणों ने जाम किया था। जिसके बाद पानी निकासी के लिए रेलवे के इंजीनियरों के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने कई पम्पिंग सेट मशीनों के द्वारा पानी निकालने की कवायद शुरू की गई थी। साथ ही जिला प्रशासन की मदद से रेलवे लाइन के नीचे बने जाम नाले को खोलवाने के लिए जेसीबी से खुदाई कराया गया और जाम नाले को खोला गया और पानी तेजी से निकलने लगा। लेकिन पानी के दबाव के कारण रेलवे ट्रैक को भी क्षति पहुंचने की दशा में रेलवे विभाग के द्वारा फिर नाले को जाम कर दिया। नाला जाम करने की सूचना पर फिर ग्रामीण उग्र हो गए और रौजा ब्रिज को फिर जाम कर दिया गया। जिला प्रशासन के समझाने बुझाने पर फिर जाम समाप्त हुआ और नाला जाम को तकनीकी माध्यम से खोलने का प्रयास किया जा रहा है।