ग़ाज़ीपुर ।
शारदीय नवरात्र: शीतला माता मंदिर में नहीं पहुंच पा रहे है श्रद्धालुओं, ये है वजह
कहा जाता है की मां के दर्शन मात्र से होती है मुरादे पूरी
मंदिर जाने वाले सड़क पर बारिश व गन्दा नाला का पानी बना मुसीबत
पुजारी व श्रद्धालुओ ने जिला प्रशासन से की मांग, पानी निकासी के लिए जल्द कराएं व्यवस्था
गाजीपुर । सदर कोतवाली इलाके के रौजा स्थित मिश्रवलिया में शीतला मां का दरबार है। जहां पर नव दुर्गा की मूर्ति स्थापित है। वैसे तो यहां हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। लेकिन नवरात्रि के समय श्रद्धालुओ की काफी भीड़ एकत्रित हो जाता है। आज शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन है। कहा जाता है यहां पर दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते है और मां उनकी मुरादे भी पूरी करती है।
लेकिन नवरात्रि के दूसरे दिन शीतला माता मंदिर के परिसर में कुछ ही श्रद्धालु नजर आए। कारण मंदिर परिसर की तरफ आने वाले रास्ते पर गंदा नाला का पानी भरा हुआ है और श्रद्धालु मां का दर्शन करने बड़े ही मुश्किल से पहुंच पा रहे है। माँ के दरबार मे आने वाले रास्तो पर पिछले दिनों हुई भारी बारिश और गन्दा नाला का पानी जमा हुआ है। माँ के दरबार किं मुख्य पुजारी शकुंतला देवी बताती है कि यहां पर शीतला मां का मंदिर स्थापित है । साथ ही मंदिर में नव दुर्गा की भी प्रतिमा स्थापित है। यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से आता है उसकी मुरादे पूरी होती है। आज नवरात्रि का दूसरे दिन है । लेकिन मंदिर की तरफ आने वाले रास्तो पर बारिश व गंदा नाला का पानी भरा हुआ है। जिससे श्रद्धालुओं को आने में कठिनाई हो रही है। इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था कराये। ताकि श्रद्धालु मां का दर्शन व पूजन कर सके।