गाजीपुर ।
बारिश के पानी ने बिगड़ा उद्यान विभाग के पार्क की सूरत, लाखों के पौधे सूखने के कगार पर
नालों पर हुए अतिक्रमण से उद्यान पार्क में जल जमाव, नगरपालिका परिषद की अनदेखी का शिकार उद्यान विभाग
वृहद बृक्षारोपण के लिए रखे लाखों पौधे सूखने के कगार पर, बचाने में जुटे उद्यानकर्मी
उद्यान अधिकारी ने कहा लाखों का पौधा सुख गया, नालों पर अतिक्रमण से हुआ नुकसान
गाजीपुर का उद्यान विभाग व पार्क इन दिनों दुर्दिन का शिकार हो गया है। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मंगाए गए लाखों पौधे बारिश के पानी के जल जमाव से सुख रहा है और बहुत पौधे सुख गए। जिसकी वजह से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। ये बाते हम नहीं बल्कि उद्यान अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दुबे खुद बता रहे है। उन्होने ये भी बताया कि नगरपालिका परिषद की अनदेखी के कारण उद्यान विभाग का निकलने वाला पानी के नालोन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी वजह से उद्यान परिसर का पानी नहीं निकल पा रहा है। पानी निकासी के लिए नगरपालिका परिसद से भी कहा गया लेकिन नगरपालिका भी अनसुनी कर दी। जिसकी वजह से उद्यान परिसर में पानी जमा हुआ है और इसकी वजह से लाखों का पौधा सुख गया है। जो पौधे बचे है उनको सुरक्षित स्थान पर रखने का काम किया जा रहा है ताकि कुछ पौधे को बचाया जा सके। यहां पर काम करने वाले माली और बगल में त्वस में रह रहे लोगों को जहरीले जानवरों का भय लगा रहता है। वहीं उद्यान विभाग में काम कर रहे लोगों भी बता रहे है कि यहां पर बहुत जरीले जंतु है काफि डर बना रहता है। लेकिन उसी में हम लोग बचे हुए पौधे को बचाने का काम कर रहे है। वैसे पानी जमने की वजह से लाखों का पौधा सुख गया है।