डीएम ने लापरवाही के आरोप में 8 सफाईकर्मियों को निलंबित किया
डीएम ने कहा दोषी पाए जाने पर और भी निलंबित किए जा सकते हैं
पिछले दिनों भारी बारिश से रौजा इलाके के दर्जनों गाँव मे बारिश का पानी भरा हुआ है।
डीएम ने कल खुद जलजमाव का स्थलीय निरीक्षण किया था
गाजीपुर । जिलाधिकारी एमपी सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में रौजा इलाके के विभिन्न गांवों में तैनात 8 सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ उन्होंने कहा है कि अगर दोषी पाए गए तो सेवा से बर्खास्त भी किया जाएगा बता दें कि गाजीपुर के विकासखंड सदर में ग्राम पंचायत रजदेपुर देहाती के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव की समस्या को देखते हुए सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा तैनात किया गया था। जिसमें से कुल 8 सफाई कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन न करने तथा लापरवाही बरतने एवं आपदा की स्थिति में कर्तव्य हीनता करने के आरोप में जिलाधिकारी एमपी सिंह ने निलंबित कर दिया। तथा जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त करने की भी बात कही।