आजादी के अमृत महोत्सव पर चला सफाई अभियान।
पुलिस अधीक्षक ने सफाई अभियान में लिया भाग।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ की साफ-सफाई।
गाजीपुर। देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके क्रम में देश मे विभन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज गाजीपुर में पुलिस विभाग की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया।सफाई अभियान में खुद पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने भी भाग लिया और साफ सफाई किया।पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया।साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लाइन और जनपद के सभी थानों में साफ-सफाई की गयी।
पुलिस अधीक्षक ने इन दौरान कहा कि जबसे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हुए हैं उन्होंने सफाई पर विशेष जोर दिया है और स्वच्छ भारत अभियान चलाया।सफाई सीधे-सीधे हमें प्रभावित करती है और ज्यादातर बीमारियां गंदगी की वजह से ही होती हैं और इसकी वजह से ह्यूमन रिसोर्स की बड़ी संख्या में हानि होती है।हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि खुद स्वच्छ रहे और आसपास को भी स्वच्छ रखे तभी क्लीन इंडिया का सपना पूरा हो सकता है।