गाजीपुर । आज राज मैरेज हाल में छूट के मुद्दे पर
एक मीटिंग हुई जिसमें पिछले हप्ते की मीटींग पर चर्चा हुई इसी बीच हम लोगों ने उन सभी दुकानदार से मुलाकात की जो लोग अपना प्रचार करवाते है उन सभी ने हमारा सहयोग किया औऱ कहा कि हम प्रचार नही करेंगे ना ही बैनर पोस्टर छूट का लगाएंगे ।
मीटिंग में उपस्थित सभी लोगो ने हम लोगों की बात मानने के लिए उन सभी दूकानदारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी ने एक बात का समर्थन किया कि हमलोगों को संगठित होकर इससे लड़ना है तभी हमारा व्यापार बचेगा।
आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी दूकान की प्रचार गाड़ी दिखे तो सूचना दे और उसका वीडियो या फ़ोटो खीच कर सूचना दे।
आप सभी इंटीरियर के पदाधिकारियों से भी मैं यह कहना चाहता हु की आप समर्थन करे और इसको रोके संस्था आप के साथ है।