गाजीपुर।आज रौजा उपकेंद्र के मोहल्ला नुरूदीनपुरा, गजनी,चम्पिया बाग, जुड़नशहीद में सहायक अभियंता शिवम राय एव अवर अभियंता रौजा राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कुल 42 लोगो का परिसर चेक किया गया ।
जिसमें 16 लोगो की एक लाख से ऊपर के बकाएदारों की लाइट खोली गई तथा 20 लोगो पर बिना कनेक्शन लिए हुवे विद्युत उपभोग करने पर विजिलेंस थाना रौज़ा पर एफआईआर दर्ज कराई गई वही 6 लोगो का लोग बढ़ाया गया। आगे उन्होंने यह भी बताया कि जिन उपभोक्ताओं की बकाये पर लाइट खोली गई है अगर बिना बिल का भुगतान किए हुवे अगर केबिल जोड़ कर लाइट उपभोग करते हुवे भविष्य में पाए गए तो उन लोगो के ऊपर बिना सूचना दिए हुवे विद्युत धारा अधिनियम 135 के तहत विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।चेकिंग टीम में मुख्य रूप से जेमटी जयप्रकाश बाबू,तेजस्व राज,छेत्र के लाइनमैन मोहम्मद हामिद अंसारी,डिस्कनेक्शन टीम के संदीप जायसवाल, अजय कुमार,चंदन कुमार,सत्यप्रकाश चौबे एव समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे।