ग़ाज़ीपुर । आज दिनांक 13.10.2021 दिन मंगलवार को राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय बड़ा महादेवा पीरनगर पर गेट मीटिंग/विरोध सभा की गई l
जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंताओं के साथ हो रहे अन्याय व उच्च प्रबंधन द्वारा विभिन्न न्यायोचित मांगों का निराकरण ना होने से सदस्यों में भारी रोष है तथा इसके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से ध्यानाकर्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैसंगठन की मुख्य मांग जूनियर इंजीनियर कि वेतन विसंगति को दूर करना,अवर अभियंता कि ग्रेड पे 4600 कि प्रभावी तिथि 01-01-2006 किया जाये, नान ग्रेड वेतन 4800 विलोपित करना, विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हेतु आवश्यक संसाधन मुहैया कराना, पुरानी पेंशन योजना बेवस्था पुनः बहाल करायी जाये, वीसी से मुक्त रखते हुवे कार्य करने का अवसर दिया जाए और जूनियर इंजीनियर के लंबित पेट्रोल प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान कराया जाए।जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं के विरुद्ध चल रही अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रकरण का निस्तारण मे लगातार हिला हवाली किया जा रहा है,जिससे जूनियर इंजीनियर को प्रोन्नति एसीपी लंबित है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति और बेहतर उपभोक्ता सेवा के लिए सामग्री एवं संसाधनों की व्यवस्था किया जाए व उसको स्टोर से कार्य स्थल तक सामग्री ले जाने हेतु उचित बेवस्था किया जाय।
पूर्वांचल अध्यक्ष शत्रुघन यादव ने बताया कि उक्त सभी न्यायोचित मांगो एवं बेहतर उपभोक्ता सेवा हेतु आवश्यक सामग्री व संसाधन के लिए उत्तरप्रदेश के सभी जूनियर इंजीनियर,प्रोन्नत अभियंता लगातार विभाग को अवगत करा रहे है,परंतु हठधर्मी प्रबंधन जिसको उपभोक्ता हितों का तनिक भी ख्याल नहीं है,अपनी तानाशाही रवैया चला रहे है जिसके खिलाफ विवश होकर जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंता लगातार 7 सितंबर से ही ध्यानाकर्षण कार्यक्रम कर रहे हैं l आगे उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार जब तक विभाग द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे अवर अभियंताओं को मोबाइल ,लैपटॉप नहीं उपलब्ध कराया जाता तब तक पूरे जनपद के अवर अभियंता अपना विभागीय नंबर सिम बंद रखेंगे,कोई भी ऑनलाइन कार्य नो मोबाइल,नो सिम,नो लैपटॉप नो कनेक्टिविटी-नो आनलाईन वर्क नहीं करेंगे। ऑनलाइन वीसी का बहिष्कार करेंगे ।
आज के गेट मीटिंग कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पंकज कुमार, इंजीनियर संतोष मौर्या, इंजीनियर मिठाई लाल ,इंजीनियर संतोष चौधरी इंजीनियर विश्वकर्मा , रवि कुमार चौरसिया,हर्षित राय,रामप्रवेश चौहान, इंद्रजीत पटेल, शशिकांत, मनोज पटेल , चित्रसेन , कुलदीप, तापस ,प्रमोद ,नीरज खरवार ,शैलेंद्र,अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, संजीव भास्कर व जिले के समस्त जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंताओं ने प्रतिभाग किया l