दशहरा स्पेशल:– काल में मास्क लगाकर ठहाका लगाएगा रावण
80 फ़ीट का रावण पिछले दो साल से हाइट छोटी कर कम लागत में बनाई जा रही है
33 साल से रामलीला के रावण का पुतला बना रहे है छोटे लाल गुप्ता
पिछले की अपेक्षा रावण का पुतला बनाने का ऑर्डर में कोई कमी नहीं हुई लेकिन हाइट कम हो गई है
ग़ाज़ीपुर । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रावण के पुतले को तैयार करने वाले कारीगरों पर कोरोना की मार पड़ी है। कोरोना के कारण पुतला निर्माण के काम में जुड़े पुश्तैनी कारीगर और कलाकारों की आजीविका भी प्रभावित हुई है। कोरोना संक्रमण के चलते न केवल शहर में होने वाली रामलीला के आयोजन का स्वरूप छोटा हुआ है। बल्कि, रावण के पुतले का आकार भी छोटा हो गया है। रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर छोटे लाल बताते है कि पिछले दो साल से रावण का पुतला 20 से 25 फ़ीट का बनाया जा रहा है। जो कि रावण 80 फ़ीट का बनाया जाता था । साथ कुम्भकर्ण, मेघनाथ के अलावा अन्य का भी पुतला बनाया जाता था। लेकिन इस बार 25 फ़ीट का केवल रावण का पुतला बनाया जा रहा है। जो मास्क भी लगायेगा और ठहाका भी लगाएगा।