मांगों व समस्याओं का निराकरण न होने पर जेल भरो आंदोलन के लिए लिया संकल्प — इं• रोहित कुमार
गाजीपुर । आज दिनांक 14.10.2021 को जूनियर इंजीनियर्स संगठन की संकल्प दिवस का बैठक 132 केवी अंधऊ स्थित संगठन भवन में संपन्न हुआ।
इस बैठक में तमाम मांगो व समस्याओं के इतने दिन तक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम चलने के बाद भी समस्याओं का निराकरण न होना उग्र आंदोलन का संकेत हैं।
उक्त बैठक में जिले के समस्त अवर अभियंता प्रोन्नत अभियंताओ ने यह संकल्प लेकर ऊर्जा प्रबंधन को खुलेआम ललकारा कि अपने मांगो व समस्याओं को लेकर हम आगे भी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किसी भी हद तक हड़ताल, कार्य बहिष्कार व जेल भरो आंदोलन तक हम सभी जायेंगे।
ई0 रोहित कुमार जनपद सचिव ने बताया कि सांकेतिक विरोध प्रदर्शन को ऊर्जा प्रबंधन हड़ताल व कार्य बहिष्कार जैसे अप्रिय अपात स्थिति अपवाह फैला रहा है, जबकि जूनियर इंजीनियर्स संवर्ग नियमानुसार कार्य *वर्क टू रूल* सुबह 9 बजे से शायं 5 बजे तक कार्य पर है व छुट्टीयों में तयोहारों के दिवस में अन्य कर्मचारियों के भाति कार्य से विरत रहेंगे एव नो मोबाइल नो सीयुजी सीम,नो लैपटॉप,नो आनलाईन वर्क के तर्ज पर सभी मोबाइल वर्क व आनलाईन वर्क से विरत रहेंगे व किसी प्रकार के ऑनलाइन वीसी का बहिष्कार करेंगे।
आज के संकल्प कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पंकज कुमार, संतोष मौर्या, मिठाई लाल, संतोष चौधरी, रवि कुमार चौरसिया,हर्षित राय,रामप्रवेश चौहान, इंद्रजीत पटेल, शशिकांत,मनोज पटेल, चित्रसेन, कुलदीप,तापस,प्रमोद,जितेंद्र, ई अभिनाश ई. नीरज,शैलेंद्र,अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, संजीव भास्कर व जिले के समस्त जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंताओं ने प्रतिभाग किया l