गाज़ीपुर ।
मामूली विवाद में युवक को मारी गोली ।
वाराणसी ले जाते समय युवक की हुई मौत ।
बकरी बांधने के विवाद में अभियुक्त सुदीप यादव ने मारी गोली ।
गोली लगने से विवेक की हुई मौत ।
करंडा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का मामला ।
जनपद गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में एक 22 वर्षीय युवक की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सुदीप यादव पुत्र रविंदर यादव निवासी पहाड़पुर,अपनी मां को लेकर बाजार गया था। वापस आते वक्त रास्ते में एक हरिजन द्वारा अपनी बकरी रस्सी से बांधी गई थी जिसमें सुदीप की बाइक फस गयी जिसको लेकर सुदीप बकरी बांधने वाले व्यक्ति से झगड़ा करने लगा। इस बात पर सुदीप की मां ने सुदीप को झगड़ा करने से मना किया।अपनी मां द्वारा झगड़ा करने से मना करने पर सुदीप अपनी मां को मारने लगा और अपनी मां के ऊपर कट्टा तान दिया। सुदीप की मां किसी तरह खुद को बचाकर भागी और अपने मायके में अपने भाई को फोन लगाया। वहां से सुदीप का मामा और पड़ोस के दो और लड़के साथ में आए जिसमें एक लड़का विवेक था। जैसे ही ये लोग पहाड़पुर पहुंचे और सुदीप को समझाना चाहा सुदीप ने कट्टे से विवेक के उपर गोली चला दी । गोली लगने से विवेक घायल हो गया और सुदीप मौके से फरार हो गया। वहां उपस्थित घरवाले ने बिना पुलिस को सूचना दिए घायल को वाराणसी लेकर चले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई। तत्पश्चात ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को घटना के बारे में बताया गया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।फिलहाल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।