ग़ाज़ीपुर । करंडा ब्लाक परिसर में सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किया। राज्यमंत्री ने बताया कि यह स्मार्ट फोन वितरण पूरे उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किया जा रहा है इसी क्रम में आज करंडा ब्लाक में 60 स्मार्टफोन वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन इस लिए वितरित किया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने कामों को सुचारू रूप से कर सकें।