ग़ाज़ीपुर ।
दीपावली मेले का राज्यमंत्री संगीता बलवंत ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ किया जनता से ये अपील
स्ट्रीट वेण्डर/पथ विक्रेताओ को अपनी आय बढाने के लिए दिया गया एक प्लेट फार्म
सदर कोतवाली इलाके के लंका मैदान में भव्य रूप से किया गया शुभारंभ
मंत्री ने कहा स्वदेशी सामाग्री अपनाकर गरीबों को करें मजबूत
गाजीपुर । प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली पर्व को हर्षाे उल्लासपूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां क्रियान्वित करने, स्ट्रीट वेण्डर/पथ विक्रेताओ को सामग्री विक्रय कर उन्हे अपनी आय बढाने हेतु एक प्लेट फार्म देकर जनपद स्तर पर नियोजित रूप से आकर्षक मेले का आयोजन गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के लंका मैदान में भव्य रूप से किया गया। मेला का शुभारम्भ सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत एंव विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता एवं अन्य अतिथियो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित दिपावली महोत्सव मेला के इस ऐतिहासिक अवसर पर आज रामलीला मैदान लंका में सुनियोजित ढंग से मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे गरीब व्यक्ति जो रेहड़ी, पटरी एवं फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने हेतु दुकान लगाते है, उनके आय बढाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के निर्देश पर पहली बार इस तरह का आयोजन जनपद के समस्त नगर पालिका/पंचायत क्षेत्रो के चयनित स्थानो पर किया गया है। वहीं उन्होंने स्वदेशी वस्तुओ को प्राथमिकता देने एंव चायनीज वस्तुओ का बहिष्कार करते हुए अपने देश में निर्मित वस्तुओ का उपयोग करने की अपील की।