गाजीपुर ।
●आक्रोशित ग्रामीणों ने गाजीपुर- भरौली मार्ग जाम किया
●घटना की सूचना पर खुद डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे
●अहरौली चट्टी पर चाय की दुकान पर दर्जनों लोग चाय पी रहे थे
●बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक चाय की दुकान में घुसा, मौत की बढ़ सकती है सख्या
● मोहम्मदाबाद थाना इलाके के अहरौली चट्टी की घटना
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर भरौली मार्ग स्थित अहरौली चट्टी पर सुबह तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गया। जहां पर चाय पी रहे तकरीबन दर्जन से ज्यादे लोगों को रौंद दिया। जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई। दरअसल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इक्क्ठा हो गई। आनन फानन में लोगों ने ट्रक के नीचे दबे लोगो को निकालना शुरू कर दिया । जिसमें मौके पर 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि अन्य घायलों को नजदीकी सीएचसी मोहम्मदाबाद लाया गया। जहां पर दो की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां जिला अस्पताल में लाते समय दोनों घायलों की भी मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाजीपुर- भरौली मार्ग को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खुद डीएम-एसपी भी पहुंच गए है। जहां पर जाम समाप्त करने के लिए लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए। वहीं घटना में मरने वाले में उमाशंकर यादव 62 वर्ष, बीरेंद्र राम 40 वर्ष , सत्येन्द्र ठाकुर 28 वर्ष, चौथा गोलू 14 वर्ष, श्याम बिहारी कुशवाहा 40 वर्ष , चन्द़मोहन राय 34 वर्ष रहे। जिला अस्पताल में मौजूद मृतक श्याम बिहारी कुशवाहा के साले रविन्द्र कुशवाहा ने बताया कि घटना दर्दनाक था। सुबह अहरौली गांव के चट्टी पर दर्जनों की संख्या में सुबह चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे कि उसी वक्त अनियंत्रित बेकाबू ट्रक दुकान के अंदर घुस गया। जिसके जद में आने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी ट्रक के नीचे और लोगों के दबने की संभावना जताई जा रही है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं जिला अस्पताल में मौजूद सपा के प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा इस घटना को दुखद बताते हुए जिला प्रशासन पर लगाया आरोप।