धनतेरस- मंहगे तेल के बावजूद बिक रही हैं महंगी बाइक
पेट्रोल 100 के पार फिर भी पावर बाइक की धनतेरस में धूम
पेट्रोल की बढ़ती कीमत का नहीं है बाइक खरीददारों पर असर
पिछले साल से भी अधिक बाइक बिकने की तरफ बढ़ा बाजार
दीपावली से पहले धनतेरस पर चलन है कि लोग नई गाड़ियां सोने चांदी सिक्के और झाड़ू खरीदते हैं आज के दिन को भगवान धन्वंतरि का दिन माना जाता है ऐसे में बाइक के शोरूम में काफी भीड़ देखी गई गाजीपुर के स्थानीय जयसवाल टीवीएस के शोरूम में हमारे संवाददाता ने लोगों से बात की तो महंगे पेट्रोल का कोई भी असर मोटरसाइकिल खरीददारों पर नहीं दिखा हालांकि लो महंगे पेट्रोल के बावजूद कम एवरेस्ट और ज्यादा पावर देने वाली गाड़ियों पर पैसा लगा रहे हैं ग्राहकों का कहना है कि तेल की कीमत बढ़ गई है इसका उनके चौक पर कोई असर नहीं है वह सब पूरा करने के लिए ज्यादा पावर वाली गाड़ी खरीद रहे हैं भले ही उसका एवरेज कम क्यों ना हो वही डीलर कहते हैं कि बाजार में महंगे पेट्रोल का कोई असर दिख नहीं रहा है लगता है इस बार से पिछले धनतेरस से ज्यादा हो जाएगी ।