ग़ाज़ीपुर । आज दिनांक 2/11/2021 दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे जंगीपुर पार्टी कार्यालय पर विधान सभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष श्री राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव जी ने कहा कि पार्टी के मजबूत करने के लिए प्रत्येक बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारी व सम्मानित नेता को वोट बढ़ाना है यह विशेष अभियान में अपनी भागीदारी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का कार्य करें सभी के सम्मान का सवाल है 22 बाईसाकिल कि सरकार बनाना है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है परिवर्तन की लहर चल रहा है। आज बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए लोगों को डॉ वीरेंद्र यादव जी ने सपा की टोपी और माल्यार्पण करके सदस्यता ग्रहण करवाया ।डॉ सुभाष चंद्र, डॉ बृजनाथ, विष्णु बहादुर औजार,सुदर्शन जी, रामजीत राणा, रामभरत राम, सुदामा राम, प्रशांत राय, अनिल कुमार,सोनू कुमार वर्मा, परमा राय, गोविंद बिंद, देवेंद्र कुमार बिंद कोडरी ग्रामसभा के भाजपा छोड़कर सपा में आए। तथा भोजपुर के चौहान समाज के भारी तताद में सपा की शपथ ग्रहण किया। श्री पारस प्रजापति के साथ रविंद्र चौहान सुधीर चौहान अंतू चौहान पूर्व वीडीसी कन्हैया चौहान संतलाल,कमलेश,मनोज, दीपु, सर्वजीत, विजय राजभर ।
I
बैठक में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष प्रभारी जंगीपुर कन्हैया लाल विश्वकर्मा, रविंद्र प्रताप यादव एमएच खान, शिवपर्शन यादव, सुभाष यादव, कमलेश यादव, दारा यादव, राजेंद्र यादव, लाल जी गुप्ता शिवराम चौहान, दर्शन यादव,उमाशंकर यादव, सेक्टर प्रभारी सुनील यादव सोनू, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष गोंड क्रांति, वीरेंद्र यादव बबलू सहित हजारों लोग बैठक में उपस्थित थे इस बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान ने किया।