ग़ाज़ीपुर । धनतेरस के दिन मोहम्मदाबाद क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में मृतकों की संख्या आधा दर्जन पहुच गई है। अहिरौली चट्टी पर झब्बू गुप्ता की मिठाई और चाय की गुमटी है। सुबह आठ लोग यहां गुमटी के सामने चौकी बैठकर चाय आदि पीने के बाद बाचतीच कर रहे थे। इस बीच बलिया की तरफ से आ रहा खाली बेकाबू ट्रक उन्हें रौंदते हुए गुमटी में जा घुसा। इससे चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में अहिरौली निवासी पांच लोगों समेत 7 लोगो की मौत हो गई। दीपावली के माहौल में एक ही गांव के 5 लोगो की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। डीएम गाजीपुर एमपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को तत्काल 2-2लाख की आर्थिक सहायता दी जा रही है।