गाज़ीपुर । भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा में आदित्यराज सिंह ने 440वां स्थान प्राप्त कर अपनें जिले व पूर्वांचल का नाम रौशन किया है। सोमवार को देर रात आये परीक्षा परिणाम से प्रफुल्लित आदित्यराज ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। आदित्यराज के पिता डा. के.के. सिंह जिला महिला चिकित्सलाय में चिकित्सक है और माता डा. अर्चना सिंह बाल रोग विशेषयज्ञ के रूप में विख्यात है। एनएमओ के सचिव डा. धमेन्द्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आदित्यराज के माता पिता का सपना था कि बड़ा होकर मेरा बच्चा कुशल डाक्टर बने जो उसने कर दिखाया, इस सफलता पर एक दूसरे का मुंह मिठा कराते हुए बधाई दिये, आगे बताया कि आदित्यराज की शिक्षा सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में 97 प्रतिशत व इन्टरमीडिएट में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नाम रौशन कर चुका है। नीट यूजी परीक्षा के कुल 720 में 690 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 440वां स्थान प्राप्त किया है जो उल्लेखनीय है। आदित्यराज ने बताया कि तैयारी के लिए हमने विशेषयज्ञो द्वारा रोजाना 5 घंटे आनलाईन व्याख्यान के साथ साथ स्वतः अध्ययन किया है। इसकी तैयारी में मेरे माता पिता व छोटे भाई का महत्वपूर्ण योगदान है, समय मिलने पर शतरंज खेलने का शौक पूरा कर लेता हूं।