ग़ाज़ीपुर ।
दो अन्तर्राज्जीय हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की हेरोइन व नगदी बरामद
70 लाख की हेरोइन और 65 लाख से अधिक नगदी बरामद
●क्राइमब्रांच और जमानियां, जंगीपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
●पकड़े गए तस्करों के पास से 1 पिस्टल, सफारी, स्कार्पियो भी बरामद
●साथ ही हेरोइन बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किया
●पकड़े गए तस्कर बिहार में करते थे हेरोइन की तस्करी, सरगना भी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर । पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 अन्तर्राजीय तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए तस्करों के पास से ₹ 70 लाख कीमत की हेरोइन और 65 लाख सात हजार नौ सौ रुपये नकद और एलुमिनियम फॉयल,तराजू दो चार पहिया वाहन और एक पिस्टल बरामद किया है। क्राइम ब्रांच,जमानियां थाना पुलिस और जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने ये बरामदगी की है।एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार के नकद इनाम भी दिया है।एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की एसओजी टीम और एसओ जंगीपुर,एसओ जमानियां की संयुक्त टीम ने जमानियां थाना क्षेत्र के बड़ेसर नहर पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान जमानियां थाना क्षेत्र के रहने वाले अभियुक्त राजू यादव और अभियुक्त कृष्णकांत जायसवाल को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों के पास से हेरोइन और कैश के अलावा ड्रग्स बनाने का समान भी बरामद किया है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ड्रग्स के धंधे से जुड़े हैं और 2018 से ही इसमें लिप्त हैं।इनके तार बिहार से भी जुड़े हुए हैं।एसपी ने बताया की अभी इस मामले में छानबीन चल रही है और इस धंधे से जुड़े हर व्यक्ति का खुलासा किया जायेगा।