गाज़ीपुर । बुधवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले में एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। बताया जा रहा है कि पत्तल आदि सामानों के व्यवसायी सुमित चौरसिया ने नवापुरा मोहल्ले में एक मकान किराए पर लेकर गोदाम बनाया हुआ था। आज शाम अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई जिससे उसमें रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया।