राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत और डीएम ने किया रुद्राभिषेक, कही ये बात
मंत्री और डीएम की मौजूदगी में बड़ा महादेवा में पीएम का हुआ लाइव प्रसारण
पीएम का केदारनाथ धाम से गाजीपुर में किया गया लाइव प्रसारण
पीएम के लाइव प्रसारण के बाद राज्यमंत्री व डीएम ने किया रुद्राभिषेक
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत और गाजीपुर डीएम एमपी सिंह समेत तमाम नेता व कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारी व कर्मचारियों ने गाजीपुर के बड़ा महादेवा से पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा का लाइव प्रसारण देख रहे थे। दरअसल प्रधानमंत्री आज सुबह केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम के केदार नाथ धाम में पूजा अर्चना का लाइव प्रसारण गाजीपुर के 5 शिवालयों में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था। पीएम के लाइव प्रसारण के बाद बड़ा महादेवा शिवालय में राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत और डीएम एमपी सिंह ने रुद्राभिषेक भी किया। रुद्राभिषेक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदार धाम में शिव पूजा अर्चना की है जिसके तहत आज पूरे भारत में पीएम का प्रसारण लाइव जगह-जगह आयोजित किया गया है जिसका वह गाजीपुर के बड़ा महादेवा में खुद हिस्सा बनी रही इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई भी दी है। गाजीपुर डीएम एमपी सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में है जहां पर उन्होंने बाबा भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया है जिसका यहां पर गाजीपुर में उनके पूजा अर्चन का सीधा प्रसारण किया गया है पीएम के पूजा अर्चन का लाइव प्रसारण जिले के पांच बड़े शिवालयों में सीधा प्रसारण आयोजित किया गया था वही बड़ा महादेवा में राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत की मौजूदगी में पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया है इस दौरान डीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य यह था कि हमारे देश व प्रदेश के लोग सुखी और समृद्धि रहें ।