गाजीपुर ।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे समाजवादी सरकार की देन है, बीजेपी कर रही राजनीति- रामधारी यादव
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अखिलेश यादव के प्रोग्राम पर फंसा पेंच
जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का हवाला देकर नहीं दी अनुमति।
सपा जिलाध्यक्ष ने पत्र जारी कर कहा कार्यक्रम तय है, राष्ट्रीय अध्यक्ष उसी अनुसार आएंगे।
गाजीपुर । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर राजनीति उफान पर है, 16 नवम्बर को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की गाजीपुर में होने वाली विजय रथ यात्रा को प्रशासन से अभीतक अनुमति नहीं मिली है। गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हवाला देकर अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा को अनुमति न देकर उसे रद्द कर दिया है। बता दें कि अखिलेश यादव का 16 नवंबर को गाजीपुर से आजमगढ़ जाने का कार्यक्रम निर्धारित था और इसी दिन पीएम मोदी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उदघाटन को करना है। उधर, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पत्र जारी करके पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की तैयारी बताई है और कहा है कि कार्यक्रम तय है और जो लोग रास्ता रोक रहे हैं वही खोलेंगे भी। आपको बताते चलें कि गाज़ीपुर के हैदरिया के पास पखनपुरा में अखिलेश यादव जनसभा को सम्बोधित करेंगे और एक्सप्रेस वे पर चार पांच जगहों पर विजयरथ से जनसभाओं को भी सम्बोधित करेंगे। जिसकी परमिशन जिलाध्यक्ष द्वारा पत्र जारी कर मांगी गई है जिसपर फिलहाल जिला प्रशासन ने पीएम के कार्यक्रम का हवाला देकर उसे टाल दिया है।