गाज़ीपुर ।
सपा की विजय यात्रा में चोरों की हुई चांदी, कइयों के मोबाइल व पर्स गायब।
अखिलेश के विजय रथ यात्रा के दौरान उचक्कों ने दिखाई हाथ की सफाई।
उचक्कों ने पत्रकारों के साथ कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा।
किसी का पर्स तो कईयों के मोबाइल पर हाथ फेरा, लोगो ने कराई शिकायत दर्ज।
कुछ नामी सपा के बड़े नेताओं तक के मोबाइल और पैसों पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया ।
गाज़ीपुर । समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा में चोरों को चांदी हो गई, समाजवादी पार्टी की रैली में भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने कई लोगों के मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ कर दिया। देखते ही देखते लोगों के मोबाइल और पर्स गायब होने की सूचना आग की तरह फैल गई और लोग मजाक में कहने लगे, अभी तो ये अंगड़ाई है।
गाज़ीपुर के पखनपुरा में विजय यात्रा के दौरान पत्रकारों के मोबाइल के अलावा कई लोगों के मोबाइल और जेब से पर्सों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, विजय यात्रा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां क्षेत्र में समाजवादी विचारधारा के अंतर्गत नई ऊर्जा का संचार करने में जुटे थे। वहीं चोर उचक्के भी अपना कौशल दिखाने से बाज नहीं आए, जहां देखा मौका, वहीं लगाए चौका को चरितार्थ करते हुए किसी का मोबाइल तो किसी का पर्स चोरी कर लिए, इसके अलावा बिरहियों के लिए बने मंच से साउंड सिस्टम वाले के कई उपकरण और कॉर्डलेस माइक भी उचक्कों ने नहीं छोड़ा। पखनपुरा से शुरू होकर लखनऊ तक की समाजवादी विजय रथ यात्रा में शामिल लोगों के जेब साफ होने की चर्चा जिले में जोरों पर चल रही है। लोग चर्चा करते दिख रहे हैं कि समाजवादियों के भेष में आए चोर उचक्कों ने किसी को भी नही छोड़ा यहां तक कि समता भवन के कार्यालय सहायक लड्डन मियां तो लिखित कम्प्लेन लेकर घूम रहे हैं।