गाजीपुर ।
शिक्षा माफिया की 6 करोड़ 96 लाख के कीमत की जमीन को किया कुर्क
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मुनादी बजाकर किया गया कुर्क
शिक्षा माफिया राजेन्द्र कुशवाहा पर गैंग बनाकर नकल और पेपर आउट कराने का है आरोप
गैंगेस्टर एक्ट के तहत 0.278 हेक्टेयर जमीन को कुर्क किया गया
शिक्षा माफिया राजेन्द्र कुशवाहा अवैध अर्जित किये हुए धन से ख़रीदी थी जमीन
अपने पुत्र रमेश कुशवाहा के नाम से ख़रीदी थी जमीन, जिसे कुर्क किया गया
सदर कोतवाली इलाके के छवानी लाइन के रघुनाथपुर गांव में की गई कुर्की की कार्रवाई
गाजीपुर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शिक्षा माफिया की 6 करोड़ 96 लाख के कीमत की जमीन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। शिक्षा माफिया राजेन्द्र कुशवाह पर गैंग बनाकर नकल कराने और पेपर आउट कराने के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई है। शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवहा पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क की कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीईओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में डीएम एमपी सिंह के निर्देश पर किया गया है। इस दौरान एसडीएम और सीओ सिटी ने बताया कि शिक्षा माफिया राजेन्द्र कुशवाहा पर अवैध तरीके से धन अर्जित कर .278 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है जो अपने पुत्र रमेश कुशवाहा के नाम से खरीदी गई है। जिसकी कीमत 6 करोड़ 96 लाख है को कुर्क किया गया है। एसडीएम और सीओ ने बताया कि राजेन्द्र कुशवाहा पर गैंग बनाकर नकल कराने और पेपर आउट कराने के आरोप में कार्रवाई की गई है।