ग़ाज़ीपुर ।
किसानों को समय से खाद व धान क्रय केन्द्रों के निगरानी के लिए भारतीय किसान संघ के नवनियुक्त
जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि किसानों के हित में केन्द्र सरकार ने जो सोनों
काले कानून संसद में वापस लिगे है उससे हम किसान काफी प्रसन्न है और किसानों के मामले को लेकर भेजना की
मोदी सरकार काफी संवेदनशील है और हम किसानों के मागो को लेकर समर्थन मूल्य के लिए भी कानून बनाने
की मांग हम करते हैं। जिससे किसानों के धान व गेंहू उचित समर्थन मूल्य पर क्रयकेन्दो से क्रय किये जाये और
किसानो के आमदनी बढ़ायी जा सके। जिले में खाद को लेकर सभी सहकारी समिति को जिला प्रशासन के माध्यम
से खाद वितरण की समस्या को सूचारू करने के लिए कार्यवाही किया जायेगा और धान क्रय केन्द्रों पर किसानो के
धान की सीधी खरीदारी किया जाये इसके लिए प्रयास किया जायेगा बिचौलियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ
सख्त कार्यवाही करने पर बल दिया। महामंत्री विनय कुशवाहा ने बताया कि भारतीय किसान संघ का चुनाव बुधवार
को सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज गाजीपुर में चुनाव अधिकारी काशी प्रान्त के अध्यक्ष इदासन, काशी प्रान्त के
कुमार, प्रमुख श्याम सुन्दर, कार्यकारिणी सदस्य काशीपान्त अवधेश कुमार की निगरानी में
सम्पन्न हुआ। जिससे जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, जिला महामंत्री विनय कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संतोष खरवार को
सर्वसम्मत से चुना गया। जिले में कुल 16 ब्लाको के सापेक्ष कुल 8 ब्लाको में सक्रिय है और इस सत्र में शेष ब्लाको
में भी किसानों की सक्रिय भागदारी सुनिश्चित कर दिया जायेगा। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के संरक्षक
ईश्वरानन्द शुक्ला ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।