ग़ाज़ीपुर ।
● सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार ।
● भूतपूर्व ग्राम प्रधान एवं वर्तमान ग्राम प्रधान के बीच फंसा गांव का विकास ।
● वर्तमान प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से पूर्व में किए गए कार्यों का उतारा गया पैसा ।
● 19 लाभार्थियों को स्वीकृत था प्रधानमंत्री आवास
● मात्र एक ही लाभर्थि को मिला आवास ।
● वोटों की राजनीति को लेकर गांव के विकास पर फेर रहै पानी।
● नव निर्मित सी सी रोड हुआ दलदल में तब्दील
● गांव वालों ने लगाया आरोप वर्तमान प्रधान प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के नाम पर मांग रहा है पैसा ।
● ग़ाज़ीपुर जिले के जमानिया के जगदीशपुर गांव का मामला ।
● प्राथमिक विद्यालय में पानी की बोरिंग के बगल मे बना दिव्यांग शौचालय का टैंक ।
जहाँ सरकार भ्रष्टाचार समाप्त करने का लाख दावा कर ले पर उसके अधिकारी सरकार की इस मंशा पर खुद पलीता लगा रहे हैं। गाजीपुर की जमानियां तहसील के जगदीशपुर गांव में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां आवास,शौचालय और सड़क निर्माण में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने जमकर धांधली की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान आवास निर्माण के नाम पर उनसे पैसे की मांग कर रहा है। प्रति व्यक्ति आवास के नाम पर एक बड़ी रकम ग्राम प्रधान द्वारा मांगी जा रही है। इस गांव के 19 लोगों को पीएम आवास स्वीकृत है पर अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति को ही आवास मिल सका है।शौचालयों की स्थिति ये है कि अधिकांश शौचालय या तो पूरे बने नहीं हैं या प्रयोग के योग्य नहीं हैं और जो बने हैं उसमें ताले लटक रहे हैं ।
यही नहीं गांव के प्राथमिक विद्यालय की बोरिंग के बगल में ही दिव्यांग शौचालय का टैंक बनाया गया है जिसकी वजह से नौनिहाल शौचालय का प्रदूषित पानी पीने को बाध्य हैं । गांव में बने सीसी रोड की स्थिति भी दयनीय है और उसके ऊपर मिट्टी डाल दी गई है जिसकी वजह से रोड पर आवागमन दूभर हो गया है। वहीं इस विषय पर जब ग्राम पंचायत अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि यह जांच का विषय है इसकी हम निष्पक्ष जांच करेंगे ।।