ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बोगना में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए जवानों को बोगना बाजार से बोगना पंचायत भवन तक कैंडल मार्च निकाला गया तथा श्रद्धांजलि दी गई। इसमें शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
बोगना बाजार से लेकर मुख्य चट्टी होते हुए पंचायत भवन तक हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। भारत माता के जयकारों के साथ युवाओं ने शहीदों को याद किया। इस दौरान युवाओं ने नारा लगाते हुए कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा वीर जवान हमेशा अमर रहेगा के साथ कैंडल मार्च निकाला गया ।
इस कैंडल मार्च व श्रदांजलि में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान दिनेश चौहान , सोशल मीडिया प्रभारी आशीष गोंड क्रांति , गौतम सिंह चौहान समाजसेवी , रामकृत गोंड , सोनू कुमार बौद्ध , शिवानंद बौद्ध युवा मोर्चा भीम आर्मी अध्यक्ष , गाडगे यूथ बिग्रेड ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कनौजिया , अमन चौधरी रामसरेख़ गोंड , आशीष सिंह राठौर , धर्मेंद्र चौहान समाजसेवी , भरत समाजसेवी , राजशेखर,अभिषेक कुमार ,रोशन लाल गाजीपुरी विक्रांत , वीर बहादुर , तेज बहादुर , देवेंद्र दुर्गेश विश्वकर्मा , सत्यम चौहान , सूरज चौहान , उपेंद्र राजभर , जोगेंद्र गोंड सहित कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग उपस्थित होकर हमारे देश के वीर शहीदो को भावभीनी श्रद्धांजलि दिए।।