गाजीपुर।
ग़ाज़ीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र में स्थित हथियाराम मठ पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कल के संभावित आगमन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारीयो को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उपमुख्यमंत्री के कल के संभावित आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ हथियाराम मठ पर पहुंचे थे।
इस दौरान हेलीपैड के साथ ही कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। डीएम ने संबंधितों से यह जानकारी ली कि उपमुख्यमंत्री हेलीपैड पर उतरने के बाद किस रास्ते से कार्यक्रम स्थल हथियाराम मठ पहुंचेंगे। मठ में उनका कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित है।
पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बातचीत की। डीएम ने संबंधितों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।