ग़ाज़ीपुर ।
जिला गाजीपुर के सदर विधानसभा के बयेपुर में स्थित माधव पैलेस में विकासशील इंसान पार्टी की तरफ से महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर अपनी ताकत का एहसास कराया।इन महिलाओं में आज भी कुछ कर गुजरने की चाहत है।
2022 कि विधानसभा चुनाव में एकमत होकर बेरोजगारी , महंगाई , पढ़ाई , लिखाई , सिलाई , दवाई को ध्यान में रखकर वोट करने की कसम भी खाई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव मनीष कुमार चौधरी ने शिरकत कर कार्यक्रम को संबोधित किया।जिला अध्यक्ष सविता निषाद जी महिला मोर्चा गाजीपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम ने एक अलग छाप छोड़ी ।
महिलाओं की विकासशील इंसान पार्टी के प्रति उत्सुकता देखते बनी, सभी महिलाओं ने विश्वास दिलाया कि नाव छाप ही हमारी पहचान है और हम एकमत होकर हम सभी महिलाएं आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में ताकत दिखाने का काम करेंगे और माननीय मुकेश साहनी जी के हाथों को मजबूत करेंगे और बताते चलें कि जहां निषाद पार्टी और सुभासपा राजभर की पार्टी का चुनाव चिन्ह छिन गया है वही विकासशील इंसान पार्टी चुनाव चिन्ह नाव छाप ही मिला है जो बिहार में भी है और इनके चार विधायक भी मौजूदा सरकार में हिस्सा है।