गाजीपुर ।
जिले की पुलिस विभाग हमेशा अपने किसी न किसी कारनामो से सुर्खियों में हमेशा बनी रहती है बुधवार के दिन में भी दो प्रेमी जोड़ों की कोतवाली परिसर में बने मंदिर में लड़के ने अपने परिजनों के सामने लड़की की मांग में सिन्दूर भरकर दोनों प्रेमी जोड़े एक दूजे के हुए।
कोतवाली थाना क्षेत्र के लंगड़पुर गाँव निवासी विजेंद्र पासी का लड़का चंदन निवासी करकापुर थाना जंगीपुर का प्रेम प्रपंच कोतवाली थाना क्षेत्र के लंगड़पुर गाँव निवासिनी आरती पुत्री रामलक्ष्ण के साथ कई सालों से प्रेम प्रपंच चल रहा था दोनों एक दूजे के होने के लिए अपने अपने परिजनों पर कई बार दबाव भी बनाए। इधर बीच खास करके एक साल से दोनों के बीच अनबन चल रहा था लड़कीं के परिजन बार बार शादी के लिए कोतवाली का चक्कर लगा रहे थे। बुधवार के दिन कोतवाल विमलेश मौर्या ने दोनों प्रेमी जोड़ो को कोतवाली बुलाकर दोनों पछो की राय पूछी लड़कीं शादी करने के लिए तैयार थी लड़के के परिजन पूरी तैयारी के साथ शादी करने की बात करने लगे।
कोतवाल के समक्ष दोनों परिजनों ने कोतवाली परिसर में बने मन्दिर में लड़के ने लड़कीं की माँग में सिन्दूर भरकर लड़कीं को अपना लिया।
इस सम्बंध में कोतवाल ने कहा कि लड़का लड़की ने परिजनो की सहमति से शादीकियाहै।