ग़ाजीपुर ।
मुख्तार अंसारी की 10 करोड़ 10 लाख की बेनामी संपत्ति को किया गया कुर्क
एसडीएम-सीओ सिटी के नेतृत्व में कई गई कुर्क की कार्रवाई
मुख्तार अंसारी के गजल होटल के नीचे बने दुकान और भूमि को किया गया कुर्क
17 दुकान के साथ 400 वर्ग मीटर की जामीन को किया गया कुर्क
नवंबर 2020 में जिला प्रशासान द्वारा गजल होटल के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आहट के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुंडों और माफियाओं पर करवाई जारी है। आज 22 दिसम्बर को मऊ के बाहुबली विधायक मोख्तार अंसारी की बेनामी सम्पत्ति को जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी गाज़ीपुर के आदेश से कुर्क कर लिया है। आज दिन में 12 बजे उपजिलाधिकारी गाज़ीपुर और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ किया गया है। कोतवाल गाज़ीपुर ने ढोल पीटते हुए मुनादि की और बताया कि मोख्तार अंसारी की बेनामी सम्पत्ति कुर्क की जा रही है। क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि नवम्बर 2020 में इस बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की करवाई की जा चुकी है और आज इस सम्पत्ति जिसकी कीमत 10 करोड़ 10 लाख है की कुर्की की जा रही है। वही मुख्तार अंसारी के गजल होटल में 17 दुकानें थी। जिसमे दुकानदार अपनी दुकान लगा रहे थे। उन दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा दुकान खाली कराने के लिए अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद दुकान खाली कराकर आज कुर्क की कार्रवाई की गई है। वही दुकान खाली करने के बाद दुकानदारों ने डीएम से अपील करने की बात कही। इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि इस कार्रवाई से सभी दुकानदार सड़क पर आ गए है।