गाज़ीपुर ।
विधायक मोख्तार अंसारी का ग़ज़ल होटल आज होगी कुर्क
राजस्व विभाग गैंगेस्टर एक्ट के तहत करेगा कुर्की की कार्यवाही
अवैध रूप से बनी बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर पहले ही चला था बुलडोजर।
थाना कोतवाली के महुआबाग में ग़ज़ल होटल के नाम से है ये बिल्डिंग
नीचे माले पर कटरे में रहते हैं विधायक के किराएदार दुकानदार
एक महीने पहले खाली करने की मिल चुकी है राजस्व विभाग से नोटिस
10 करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्क की जायेगी।
11 बजे दिन में होगी कुर्की की करवाई। विधायक की पत्नी और उनके भाईयोबके नाम से बताई जा रही है ये करोड़ो की बिल्डिंग