गाजीपुर।
सदर विधानसभा के बाघी ग्राम सभा में विधायक निधि के माध्यम से 3.73 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का उद्धघाटन सदर की विधायिका एवम सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने करते हुए ग्रामवासियों को समर्पित किया और ग्राम वासियो से कहाँ यह आपकी सम्पति है और आप ही लोगो को समर्पित। इतना सुनते हि समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामवासियों ने सहकारिता मंत्री को तहे दिल से धन्यवाद दिया। उद्घाटन के तत्पश्चात सहकारिता मंत्री ने ग्राम सभा सिकन्दरपुर में जनचौपाल कार्यक्रम कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया । इस अवसर पर अनु.जन. मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप खरवार , ग्राम प्रधान अनूप गुप्ता , अनवर , अशोक सिंह , कमला गिरी , अमित सिंह , दीपक सिंह , गोलू सिंह , रामावतार सिंह सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।