ग़ाज़ीपुर ।
नाबालिग का रेप और हत्या से आक्रोशित छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च।
मिर्जापुर में नाबालिग लड़की की अमानवीय हत्या पर गाज़ीपुर में आक्रोश
अपराधियों के खिलाफ स्थानीय छात्रों ने निकाला मार्च।
छात्रों ने योगी सरकार से बच्चियों की सुरक्षा पर उठाया सवाल।
गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थानीय छात्रों ने रेप के बाद बलात्कार के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर महुआ बाग तिराहे से सरजू पांडे पार तक कैंडल मार्च निकाला कैंडल मार्च में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यूपी में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। मिर्जापुर में एक नाबालिग का रेप कर हत्या कर दी जाती है और अब तक अपराधी पुलिस से दूर हैं। सरकार कोबहुत जल्द ही सख्त करवाई करनी चाहिए।
जानकारी के मिर्जापुर जिले में, कटरा कोतवाली इलाके के कतवारू का पुरा मोहल्ले में 9 साल की लड़की का अपहरण कर हत्या कर दी गई। बताते हैं कि लड़की 26 दिसंबर की शाम 4 बजे के आस पास घर के पास खेल रही थी। काफी देर तक नहीं दिखाई पड़ी तो घरवालों ने उसको खोजने का प्रयास किया। देर रात को घर से थोड़ी ही दूरी पर उसका शव पड़ा मिला पुलिस ने पोस्टमार्टम कर मामले की जांच शुरू तो कर दी है लेकिन अबतक ठोस करवाई नहीं हो पाई है। मार्च कर रहे लोगो ने पीड़िता को न्याय की गुहार सरकार से लगाई है।