ग़ाज़ीपुर ।
आज गाजीपुर महिला विकास मंच की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से मधु यादव को जिला अध्यक्ष नामित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मधु यादव ने कहा कि महिलाओं एवं पुरुषों पर हो रहे अत्याचार एवं घरेलू हिंसा को रोकने हेतु महिलाओं को समाज में सम्मान , शासन एवं प्रशासन में हिस्सेदारी में पूर्ण रुप से मिले और उस पीड़ित महिलाओं का को न्याय मिले।
इस मौके पर राजेश जायसवाल , कृष्णा त्रिपाठी , सोनी प्रजापति , नीतू जायसवाल , सीमा जायसवाल , प्रीति जायसवाल , अंशिका आनंद , आलमगीर , मनोज कुमार गुप्ता , जया कादिर , यासिर रसूल , संजीव जायसवाल , संजीत जायसवाल , शेर अली रायनी , राजकुमार जायसवाल , दिनकर प्रजापति , महेंद्र नाथ सिंह यादव , आलोक शर्मा , हीरालाल जायसवाल , अमित कुमार सिंह अन्य लोग शामिल थे ।