डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को स्वामी सहजानंद डिग्री कालेज में एक जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें मास्टर स्पोर्ट्स एकेडमी जमानियां जहां ऑल ओवर चैंपियन बना, वहीं वंश ताइक्वांडो एकेडमी रौजा द्वितीय व एमके ताइक्वांडो एकेडमी तीसरे स्थान पर रहा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर से मास्टर स्पोर्ट्स एकेडमी जमानियां, वंश ताइक्वांडो अकैडमी रौजा, एमके ताइक्वांडो एकेडमी सहेड़ी, एसपीटी ताइक्वांडो एकेडमी ददरीघाट, एसआईएस एकेडमी जमानियां, सनी ताइक्वांडो एकेडमी आदर्श गांव और खुरपी ताइक्वांडो एकेडमी हाला के सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सचिव विपिन सिंह यादव, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, कोच विजय, कमला साहनी, मनोज कुमार, अजय कुमार शर्मा, चित्रांश राय, सत्यदेव पांडेय आदि उपस्थित रहे।