ग़ाज़ीपुर ।
नोनहरा थाना क्षेत्र के शहबाज कुली ( कठवामोड़ ) के पास सड़क हादसे में बाइक सवार को डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।
जानकारी के अनुसार सुनील चैरसिया निवासी आदान बैरान अपनी भांजी के शादी का कार्ड बाटने नन्दगंज गया था। वापसी के समय जल्लापुर स्थित शहबाज कुली के पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।