नन्दगंज थाना क्षेत्र के अतरसुवा गांव के समीप वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन मार्ग पर रविवार की शाम 7.30 बजे स्कॉर्पियो के धक्के से दो बाइक व तीन चार पहिया सवार सहित दस लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।
नंदगंज थाना क्षेत्र के बनारस-गाजीपुर हाईवे पर अतरसुवा गांव के समीप रविवार की देर शाम सड़क पर मृत पड़े पशु के कारण भीषण हादसा हो गया। अचानक ब्रेक लगाने से एक के बाद एक चार पहिया वाहन आपस में टकरा गए। वहीं किनारे खड़े दो बाइक व तीन साइकिल सवार भी चपेट में आ गए। हादसे में 10 लोग घायल हो गए जिसमें तीन लोगों का पैर टूट गया है ।
घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया गया ।
पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना आवारा पशु को बचाने में हुई हैं। दरअसल , एक स्कॉर्पियों प्रतापगढ़ से गाजीपुर आ रही थी। इस बीच अचानक रास्ते में अतरसुवा गांव के पास एक आवारा पशु आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में कार खाई में चली गई।
हादसे में तीन की हालत ज्यादा नाजुक है। घायल अमित पुत्र राजकुमार व अरविन्द पुत्र रामनाथ निवासी गोडा शहरी गाजीपुर , कार सवार अशोक गुप्ता पुत्र श्यामसुंदर , पंकज , सुमन निवासी कचहरी रोड प्रतापगढ़ के निवासी है।