ग़ाज़ीपुर ।
बसपा से टिकट मिलने के बाद पहलीबार जनपद आगमन पर डॉ राजकुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया ।
बसपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने किया राजकुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत ।
डॉ राजकुमार सिंह गौतम बीजेपी सरकार पर हलावर रहे
कहा बीजेपी सपने और झूठ बलने में माहिर है , काम कुछ नही है
गाजीपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा जिला कार्यालय मोहन पुरवा छावनी लाइन पर गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया गया।
इस दौरान सदर विधानसभा के प्रभारी प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर राजकुमार सिंह गौतम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चौहान मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय भारती ने किया।
कार्यक्रम में रामप्रकाश रसगुल्ले, अशोक राम, मनोज विद्रोही समेत तमाम सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बहन के चार बार के शासन काल के बारे में विस्तार चर्चा कर सदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजकुमार सिंह गौतम को जीता कर उत्तर प्रदेश की पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया ।
इस दौरान सदर विधानसभा के प्रभारी प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार सिंह गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए उनका हौसला बढ़ाने का काम किया । साथ दावा किया कि 2012 में मामूली वोट से शासन के दबाव में हराया गया था। इस बार जनता चुनाव लड़ेगी, वही उन्होंने खुले शब्दों में बीजेपी पर भी हमला करते रहे।