गाजीपुर।
विधानसभा चुनाव को सकुशल , निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रथम प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी जी कालेज गोराबाजार में सम्पन्न हुआ ।
जिसमें प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरो द्वारा पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक 2600 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र पर कुल 31 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये ।
जिसमें रामनिवास यादव सहायक अध्यापक प्रा● वि● खानपुर रघुवर जखनियां , ज्योति बाला प्रवक्ता रा● बा● इण्टर कालेज गंगौली , मृत्युन्जय सिंह गौतम स● अ● शांन्ति निकेतन इण्टर कालेज बरही , रमेश राम सहायक विकास अधि● (पं●) मुहम्मदाबाद , रविन्द्र सिंह स● अ● उ● प्रा● वि● बहुआं सैदपुर , कमला राम प्रवक्ता रा● बा● इ● कालेज बुजुर्गा , राकेश बिहारी दिक्षित स● वि● अ● (पं●) सैदपुर , राकेश कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधि● मरदह , सुरेश राम स● वि● अ● कार्यालय मनिहारी , विशाल कुमार गुप्ता स● अ● क● वि● पटकनियां रेवतीपुर , राकेश कुमार राय प्र● अ● प्राथमिक विद्यालय तेतरियां भावरकोल , महावीर प्रसाद स● वि● अ● समाज कल्याण मनिहारी , वेद प्रकाश स● अ● गांधी इण्टर कालेज झोटारी , कृति पाण्डेय स● सं● अ● अर्थ एवं सख्या विभाग , सच्चिदानंद सिंह स● अ● क● वि● अकराव , सुनील कुमार स● अभि● लघु सिचाई , देवराज प्रजापति अ● अभि● ग्रामीण अभियंत्रण विभाग , बीरबल कुमार प्र● अ● प्रा● वि● चकसाफियां सदर , रविन्द्र नाथ सिंह स● अ● इण्टर कालेज खालिसपुर , दीनानाथ ए● डी● ओ● पी● स● वि● अ● मनिहारी , सचिन कुमार मिश्रा उप सम्मभागीय कृषि प्रसार , मुनीम सिंह यादव स● अ● उ● प्रा● वि● बिरनो , संतोष कुमार स● अभि● जल निगम नगरीय , डा● कल्पनाथ शास्त्रीय प्र● अ● मड़हौर , हरीश चन्द्र यादव डी● सी●, जीशन हैदर स● अ● एम ए एच इण्टर कालेज , मृत्युन्जय कुमार पाण्डेय प्र● अ● किसान इण्टर कालेज जवाहर नगर , पीयूष प्रताप वन विभाग , गुलाब चन्द्र गौतम प्र● अ● प्र● वि● शि● क्षे● मनिहारी , शिवचरन गौतम प्र● अ● जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर एवं अजय कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी देवकली पम्प नहर खण्ड दो अनुपस्थित रहे।
जिसको लेकर डीएम ने प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारियो खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज का सख्त निर्देश दिया।